शाहीन बाग में हुआ हवन, फातिमा ने पढ़े मंत्र, लोगों ने कहा- मोदी, शाह जी आज धर्म पहचानिए

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरने के पचास दिन से ज्यादा हो गए हैं. बीजेपी के नेता जहां शाहीन बाग को आतंकियों का अड्डा बता रहे हैं वहीं शाहीन बाग के लोग नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन कर रहे हैं. 


नई दिल्ली: 


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरने के पचास दिन से ज्यादा हो गए हैं. बीजेपी के नेता जहां शाहीन बाग को आतंकियों का अड्डा बता रहे हैं वहीं शाहीन बाग के लोग नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन कर रहे हैं. गुरुवार को धरना स्थल मंत्र उच्चारण और अजान से गूंज उठा. कपड़े से धर्म का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था. फातिमा नाम की एक महिला मंत्रोच्चार कर रही थीं सिर पर टोपी लगाकर सुनील भार्गव हवन कर रहे थे.  सुनील भार्गव ने कहा, 'मोदी जी मैं सुनील भार्गव हूं मैं हवन भी कर रहा हूं मैंने टोपी भी लगा रखी है मेरी मुस्लिम बहन ने गायत्री मंत्र पढ़ा है.मोदी और शाह जी आज आप हमारे कपड़ों से धर्म को पहचानिए. वहीं इसी भीड़ में अलेक्जेंडर जो कि ईसाई हैं उन्होंने भी माथे पर टीका लगा रखा था. इनके कपड़ों से भी धर्म का पता नहीं लगाया जा सकता था. शाहीन बाग में जब हवन हो रहा था तो इसी बीच बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनों से मुगलराज कायम हो जाएगा तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि शाहीन बाग में आत्मघाती तैयार हो रहे हैं



Popular posts
विराट को मिली हार के बाद सपोर्ट करने अनुष्का शर्मा पहुंची न्यूजीलैंड, Photo शेयर कर Kiwi को किया अलर्ट
आपके राउटर से मिल रही स्लो इंटरनेट स्पीड, तब इन स्टेप्स को फॉलो करके बूस्ट करें स्पीड
10 दिसंबर को लॉन्च होगी रेडमी K30 सीरीज, श्याओमी का पहला फोन जिसमें मिलेगा डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा
20 हजार से कम कीमत के इन 7 स्मार्टफोन में मिलता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा, सबसे सस्ता स्मार्टफोन 9999 रुपए का
Image