10 दिसंबर को लॉन्च होगी रेडमी K30 सीरीज, श्याओमी का पहला फोन जिसमें मिलेगा डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा

चीनी टेक कंपनी श्याओमी, 10 दिसंबर को चीन में अपनी रेडमी K30 स्मार्टफोन सीरीज ऑफिशियली लॉन्च करेगी। सोमवार को रेडमी के जनरल मैनेजर लू वाइबिंग ने चीनी साइट वीबो पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी। इस सीरीज में रेडमी के30 और के30 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन के खासियत है कि इसमें डुअल पंच-होल कैमरा सेटअप है, जो पहली बार श्याओमी के किसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। कंपनी सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च कर रही है, रेडमी के30 प्रो  की बिक्री अगले साल तक शुरू होने की संभावना है।



इस साल श्याओमी रेडमी K-सीरीज के दो स्मार्टफोन के20 और के20 प्रो पहले ही भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च कर चुकी है। भारत में के20 की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए जबकि के20 प्रो की शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है।


रेडमी के30 प्रो में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर




  1. रेडमी K30 सीरीज: फोन में मिल सकता है 30W फास्ट चार्जिग सपोर्ट 


     



    • वीबो पोस्ट के मुताबिक, रेडमी के30 सीरीज में 5जी सपोर्ट मिलेगा, साथ ही इसमें डुअल मोड नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा, यानी इसमें स्टैंडअलोन (एसए) और नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

    • श्याओमी की इस सीरीज में पंच होल कैमरा सेटअप मिलेगा जो डिस्प्ले के राइट साइड में फिक्स होगा, ठीक वैसे ही जैसा सैमसंग गैलेक्सी ए10 में देखने को मिलता है।


     




  2. रेडमी K30 सीरीज: यह हो सकते है स्पेसिफिकेशन


     



    • रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी के30 और के30 प्रो दोनों में ही एमआईयूआई 11 विद एंड्रॉयड 10 स्पोर्ट मिलेगा।

    • हाल ही में रेडमी के30 को चीन 3C ने सर्टिफिकेशन जारी किया है, जिससे कहा जा सकता है कि फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

    • फोन में 6.66 इंच का फुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

    • इसमें नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज प्रोसेसर मिल सकता है। हालांकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5जी सपोर्ट मीडियाटेट प्रोसेसर मिल सकता है।

    • रेडमी के30 प्रो में क्वालकॉम नेक्स्ट जनरेशन, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।